मुख्य कार्यालय: दर्शन विभाग, इलाहाबाद विश्व विद्यालय, प्रयागराज
Visit Now

दर्शन परिषद, प्रयागराज में आपका स्वागत है

परिषद के बारे में

दर्शन के क्षेत्र में नये मानक स्थापित कर रहा दर्शन परिषद उत्तर भारत, की स्थापना वर्ष 1975 ई0 में की गयी थी। परिषद के मूल संस्थापक स्व. प्रोफेसर संगम लाल पाण्डेय जी थे। परिषद दर्शनशास्त्र की समृद्धि के लिए अनुसंधान, प्रकाशन और विषय हेतु संसाधन विस्तार में एक सकारात्मक भूमिका निभा रहा है। परषिद ने शोध पत्रिका (जर्नल) संदर्शन द्वारा समकालीन दार्शनिक विमर्श को ऑफ लाईन और ऑन लाइन प्रणाली के माध्यम से दार्शनिकों, प्राघ्यापकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों को सहज उपलब्ध कराने का प्रबंध किया है। परिषद द्वारा सिम्पोजियम, सेमिनार, कांफ्रेस, प्रोजेक्ट, शैक्षणिक भ्रमण एवं पुरुस्कार जैसे कई तरह के उपयोगी, तकनीकी एवं प्रबंधन के कार्यों का संचालन होता है। Read more...